मीरजापुर- रेलवे जीआरपी थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व के द्वारा रेलवे स्टेशन विंध्याचल में चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन विंध्याचल के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पश्चिम पार्क के पास बने सीमेंट बेंच पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में आया था जो शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर पेशेवर अपराधी है। जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान व महिला यात्रियों का पर्स आदि चोरी व छीनने व मोबाइल चोरी व छीनने में माहिर है जिसका नाम शनि बिन्द पुत्र पन्नालाल बिन्द निवासी सरैया पुल सुंदर का पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष के पास से 140 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व जिसमें तलासी के दौरान एक एंड्रॉयड मोबाइल सैमसंग टैब बरामद हुआ व धारा 380 ,411 आईपीसी से संबंधित एक अंगूठी सोने की व 650 रु0 नगद बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 3 तारीख को समय प्रातः 03:10 बजे पर गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बताया कि यह अभियुक्त जो हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधी है जो थाना स्थानीय से पूर्व में भी चोरी के अपराध में जेल जा चुका है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
-मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट