हरिद्वार/ रूड़की – आज करीब 11 बजे कुख्यात बदमाश प्रवीण बाल्मीकि को पेशी पर कोर्ट में लाया गया इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा जानकारी मिली है की एडवोकेट कृष्ण गोपाल की हत्या के मामले में आज प्रवीण बाल्मीकि की पेशी थी जिसके चलते भारी सुरक्षा के बीच प्रवीण बाल्मीकि को कोर्ट में पेश किया गया है
कुख्यात बदमाश प्रवीण बाल्मीकि रूड़की का ही रहने वाला है जिस पर हत्या,लूट और रंगदारी जैसे करीब 15 मुक़दमे दर्ज है जिंदल हत्याकांड मामले में प्रवीण बाल्मीकि को उम्रकैद की सजा भी हो चुकी है ऐसी ही मामलो के चलते वो पिछले कई साल से जेल में बंद है ऐसा माना जाता है की प्रवीण बाल्मीकि जेल में रहकर ही अपना नेटवर्क चलाता है पिछले कुछ सालो में कई व्यापारियों से रंगदारी मांगने के कई मामलो में प्रवीण बाल्मीकि का नाम सामने आया है और रंगदारी नहीं मिलने पर व्यापारियों पर हुई फायरिंग में पकडे गए शूटर भी प्रवीण बाल्मीकि का नाम ले चुके है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट