फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी कमलेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र शीलेंद्र उर्फ सोनू का शव मंगलवार दोपहर गांव से बाहर उन्हीं के खेत की मेड़ पर लगे पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को फंदे से उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने शव न ले जाने का विरोध करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाकर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए आधे घंटे बाद जाम खुलवा दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात तक परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नही जाने दिया। बंजरिया गांव निवासी किशोर शीलेंद्र उर्फ सोनू के पिता कमलेश यादव ने ग्राम प्रधान राम रहीश व उनके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान, उसके बेटे और चचेरे भाई ने एक माह पूर्व उसके बड़े भाई पप्पू यादव की चक मार्ग की पैमाइश के दौरान गला दबाकर हत्या की थी। पप्पू की हत्या में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नही हुई। परिजनों ने फरीदपुर पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ कर उन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। मौके पर आए फरीदपुर सीओ व इंस्पेक्टर ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के लिए कहा, लेकिन वे नही माने। परिजन ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हाईवे जाम करने निकले लेकिन पुलिस फोर्स ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद वे दूसरे मार्ग से बरेली-लखनऊ हाईवे पर पहुंचे और शाम 5.45 बजे जाम लगा दिया। इससे लंबा जाम लग गया। इस बीच फरीदपुर के अलावा फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस ने जाम को आधे घंटे बाद खुलवाया। इसके बाद परिजन किशोर का शव लेकर गांव पहुंचे। यहां पुलिस व किशोर के परिजनों के बीच दोपहर से शाम खबर लिखे जाने तक करीब पांच घंटे तक खींचतान व नोकझोंक चलती रही। हालांकि परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे। फरीदपुर सीओ संदीप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव