आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पट्टी ग्राम सभा में एक 30 वर्षीय युवक की पेड़ से दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को रखकर उच्च अधिकारियों के आने की मांग कर रहे थे। वहीँ सूचना पर मौके पर पंहुची डायल 100 नंबर की पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के बास गांव निवासी मंजय राम 30 पुत्र स्व.नवमी राम शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब 5 लोगों के साथ पीपल का पेड़ काटने मेहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में गया था जहाँ पीपल का पेड़ काटते समय बड़ी डाल गिरी और उसके नीचे दब जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई । ग्राम वासियों के द्वारा इस डायल 100 नंबर पर सूचित किया गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर एक युवक को हिरासत में में लेकर पूछताछ कर रही है। वही सिंहपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया लेकिन पब्लिक उच्च अधिकारियों के साथ साथ पारिवारिक लाभ वह दुर्घटना बीमा की मांग कर रही है। वही पेड़ से दबने के बाद ग्राम वासियों ने पेड़ की डाल काटकर उसे बाहर निकाला। मृतक तीन भाइयों में छोटा है,मृतक की मां देवराजी देवी वह मृतक की पत्नी पूनम का मौके पर रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर मेहनगर थानाध्यक्ष प्रेम कुमार यादव व लेखपाल रामप्यारे यादव के आश्वासन पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई संजय कुमार द्वारा लिखित तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ नामजद मुदकमा दर्ज है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़