बरेली- जिला अस्पताल में ऑपरेशन कर डाक्टरों ने एक युवती के पेट से दस किलो का ट्यूमर निकाला है। डॉक्टरों की टीम को ऑपरेशन करने में डेढ़ घंटे का समय लगा। कई माह से युवती पेट दर्द से परेशान थी। ट्यूमर निकलने के बाद मरीज के साथ परिवारजनों ने भी राहत की सांस ली है। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
सिरौली क्षेत्र के रम्पुरा गांव निवासी 19 वर्षीय शिव कुमार के परिवारीजन बीमारी को लेकर काफी परेशान थे। उसका का कई स्थानों पर इलाज कराया गया लेकिन कहीं भी उन्हें आराम नहीं मिला और बराबर पेट में दर्द बना रहा। एक सप्ताह पहले आरती को जिला अस्पताल में सर्जन डॉ.एमपी सिंह को दिखाया गया। जिसके बाद मंगलवार को उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पर सर्जन डॉ.एमपी सिंह, डॉ.सुनील कुमार यादव, डॉ.दिगिवजय सिंह ने डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन किया। सर्जन डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि ट्यूमर करीब 10 किलो के वजन का है। ऐसा टयूमर 10 हजार लोगों में से एक-दो में पाया जाता है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट