बरेली। डिजिटल ट्रांजेक्शन प्लेटफार्म पेटीएम के बंद होने के असमंजस और देरी से बैंक मे हो रहे पेमेंट से बरेली के कई पेट्रोल पंप संचालकों ने ऑनलाइन पेमेंट व्यवस्था बंद कर दी है। पंप पर लगे क्यूआर कोड हटाकर पहले की तरह कार्ड स्वैप से भुगतान ले रहे है। शहर के मालियों की पुलिया, नॉवेल्टी चौराहा, पीलीभीत बाईपास समेत अन्य इलाकों के पेट्रोल पंप जो ईधन भरवाने वाले उपभोक्ता से पेटीएम क्यूआर कोर्ड से डिजिटल भुगतान ले रहे थे। उन्होंने अब यह सेवा बंद कर दी है। क्यूआर कोड पंप से हटा दिए गए है। लिहाजा अन्य कोई डिजिटल ट्रांजैक्शन की व्यवस्था यानी किसी बैंक का यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) न होने की वजह से फिलहल ऑनलाइन भुगतान की आस लेकर पेट्रोल, डीजल भरवाने पंप पर पहुंच रहे लोग निराश हो रहे है। एटीएम कार्ड न होने पर नगद भुगतान को कहा जा रहा है। नगद रुपये न होने पर ईधन देने से इनकार कर रहे है। वही जो पूर्व मे पेट्रोल पंप से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर चुके थे। वे पूर्व के क्यूआर पर भुगतान कर रहे है। लिहाजा, नोकझोंक हो रही है। स्टाफ को प्रत्येक उपभोक्ता को ऑनलाइन सेवा बंद होने की जानकारी देने को कहा गया है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि भुगतान अटकने की आशंका से ऑनलाइन भुगतान बंद किया है।।
बरेली से कपिल यादव