पेट्रोल डालकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा बुजुर्ग, आत्मदाह की कोशिश

बरेली। एसएसपी कार्यालय के बाहर बुधवार की सुबह बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की। अपने साथ लाए ज्वलनशील पदार्थ को बुजुर्ग ने जैसे ही अपने ऊपर डाला तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे दबोच लिया। बुजुर्ग ने किला पुलिस और एक मीडियाकर्मी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग को अपने साथ ले जाकर पूछताछ की। इस घटना के बाद एसएसपी कार्यालय में हडकंप मच गया। पुलिस के मुताबिक करीब 60 वर्षीय श्रवण ने पहले ही अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का था। परिसर में घुसते ही वह चीखने लगा कि किला इंस्पेक्टर एक युवक के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसे तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। इससे वह बहुत दुखी और मानसिक रूप से परेशान है। वह आत्मदाह करने जा रहा है। इससे पहले कि वह खुद को आग लगा पाता। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाई और उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस श्रवण को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। वहां काफी देर तक उससे पूछताछ की गई। श्रवण ने मौके पर किला इंस्पेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि किला इंस्पेक्टर और एक युवक उसे और पूरे परिवार को परेशान कर रहे हैं। उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। थाने में सुनवाई नही हो रही और परिवार को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बात से वह आहत है। दुखी और मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की वजह से वह एसएसपी कार्यालय आया था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस इस घटना को साजिश मान रही है। पुलिस के मुताबिक श्रवण के बेटे विक्की पर आम्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। वह जेल गया है। इसी मामले मे उसके घर नोटिस गया था। आशंका है कि इसी वजह से वह एसएसपी कार्यालय परिसर मे आत्मदाह करने आ गया था। पुलिस यह भी मान रही है कि हो सकता है कि किसी ने उसे बहका दिया है और बेटे के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे दबाव बनाने के लिए उसने यह कदम उठाया हो।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *