पेट्रोल के लिए नियमों से खेल, एक-दूसरे से हेलमेट मांगते दिखे वाहन चालक

बरेली। जनपद मे हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर शुरू किए गए नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान की हवा एक ही दिन मे निकल गई है। अभियान के दूसरे दिन यानि मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर नोटिस व बैनर चस्पा होने के बावजूद न बाइक सवार नियम मानते दिखे और न ही पंप कर्मियों ने उसे लागू किया। हालांकि, इतना जरूर है विभागीय अधिकारियों ने शाहजहांपुर रोड के पेट्रोल पंपों पर मौजूद रहकर अभियान की औपचारिकता निभाई। फूल देकर वाहन स्वामियों का स्वागत किया। इस दौरान 22 बाइक सवारों के चालान किए। शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे बाइक चालकों को खुलेआम पेट्रोल दिया जाता रहा। मंगलवार को पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर रोड और सिविल लाइंस के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर जाकर लाइव पड़ताल की तो नतीजा चौंकाने वाला रहा। बिना हेलमेट पेट्रोल नही देने के नियम के बाद से लोग नए-नए जुगाड़ अपनाते दिखे। कुछ लोग दूसरों से हेलमेट उधार मांगकर या आसपास खड़े लोगों का हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाया। सुबह से लेकर देर शाम तक बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जाता रहा। सिविल लाइंस के बटलर प्लाजा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर हेलमेट नही पहन कर आए एक दोपहिया वाहन चालक ने पेट्रोल नही देने पर कर्मचारियों से विवाद भी किया। जबकि यहां बैरिकेडिंग और जगह-जगह नोटिस चस्पा थे कि सिर्फ जिनके पास हेलमेट है। उन्हें ही पेट्रोल दिया जाएगा। श्यामगंज रोड पर ईसाइयों की पुलिया और मौलाना आजाद इंटर कालेज के पास स्थित पंप पर लोग पेट्रोल भरवाने के लिए दूसरों से उधार मांगते दिखे जबकि कुछ देर पहले आरटीओ, पुलिस और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। शासन के निर्देश पर 30 सितंबर तक चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को आरटीओ प्रशासन पंकज सिंह, एआरटीओ प्रशासन डा. पीके सरोज, डीएलओ मनीष कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक अंजनी कुमार ने टीम के साथ श्यामगंज से सैटेलाइट बस स्टैंड के बीच चार पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों ने अपनी देखरेख में सिर्फ हेलमेट पहने लोगों को ही पेट्रोल दिलवाया। वही 22 वाहनों के ऑन द स्पाट चालान किए। पंप स्वामियों को कड़ी चेतावनी दी गई। बिना हेलमेट पेट्रोल न दिया जाए। आरटीओ ने हेलमेट पहनकर पेट्रोल लेने वालों को सम्मानित किया। उनसे अनुरोध किया वे अपने परिवार व मित्रों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। वही प्रभा टॉकिज के सामने आईओसी के पेट्रोल पर सख्ती देखने को मिली। यहां पेट्रोल लेने वालों की लाइन लगी थी। तमाम लोग बिना हेलमेट के पहुंचे थे। जब उनकी बारी आई तो कर्मचारी ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना कर दिया। काफी खुशामद करने के बाद भी उन्हें पेट्रोल नही मिला। यहां तक की कर्मचारियों ने दूसरे का हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवाने की कोशिश मे लगे लोगों को भी लौटा दिया। सुरेश शर्मा नगर स्थित पेट्रोल पंप की भी यही स्थिति रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *