पेट्रोल की अवैध बिक्री जारी: अवैध बिक्री के एवज में पुलिस को सुविधा शुल्क देने का आरोप

वाराणसी- सरकार जहां एक तरफ पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल देने से मना करती है वही दूसरी तरफ चोलापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खुलेआम पेट्रोल की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। आलम यह है कि चाय पान की दुकान की तरह लोग जरकेन में पेट्रोल रखकर ओने पौने दामों पर खुलेआम बेच रहे हैं। वही बड़ी विडंबना यह है की बिक्री कर्ता खुले में पेट्रोल बेचने के एवज में पुलिस को सुविधा शुल्क देने का भी दावा कर रहे हैं। इसी क्रम में चोलापुर क्षेत्र के मुर्दहां बाजार से आयर बाजार तक पेट्रोल की जमकर अवैध बिक्री हो रही है परंतु चंद कदम की दूरी पर स्थित मुर्दहां चौकी अपना हिस्सा लेकर किनारा कर लेती है। पेट्रोल पंपों पर मिलने वाले पेट्रोल के दाम के अपेक्षा दुकानदार 15 से ₹20 लीटर अधिक दाम लेकर इसकी बिक्री करते हैं। इस कार्य का शर्मनाक पहलू यह है कि दुकानदार चोलापुर पुलिस को 300 से ₹500 प्रतिमाह सुविधा शुल्क देने का भी दावा कर रहे हैं। और तो और अवैध पेट्रोल बिक्री रोकने की बजाय हर माह पुलिस खुद आकर सुविधा शुल्क वसूलती है। उक्त दुकाने स्थानीय पुलिस के दम पर खुलेआम चलाई जाती हैं। मुर्दहा बाजार से आयर बाजार तक सड़क के दोनों किनारों पर सब्जी के दुकानों के तरह पेट्रोल डीजल आदि की सैकड़ों अवैध दुकानें नजर आती है।
दुकानदारों के बताने के अनुसार पूर्व में इस क्षेत्र में कोई पेट्रोल पंप ना होने की दशा में कुछ लोग अवैध पेट्रोल की बिक्री से जुड़ गए हैं लेकिन अब पेट्रोल पंप खुलने के बावजूद यह धंधा अभी अनवरत जारी है। वर्तमान में भोजूबीर से आयर के बीच मे ही दो पेट्रोल पंप खुल चुके है परंतु धंधा वैसे ही फलफूल रहा है। जहाँ एक तरफ पेट्रोल पंपों पर डिब्बे में पेट्रोल देने की मनाही है वहीं सड़क के किनारे तपती धूप में छोटे बड़े जरकेन में भरे पेट्रोल नजर आते हैं। शासन-प्रशासन को बस इंतजार है तो किसी बड़ी घटना का। अब देखना यह है कि मामला उजागर होने पर स्थानीय प्रशासन इस काम पर किस हद तक रोक लगाता है।

रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *