बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रतनमाला पंचायत में पूर्व से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भुगतान प्राप्त कर रहे हैं पेंशन धारियों को पेंशन भुगतान नहीं होने के कारण प्रखंड में आए दिन परिवादो की संख्या काफी बढ़ रही है। तथा अधोहस्ताक्षरी को प्रतिदिन काफी समस्याओं का समाधान करना पड़ रहा है। जिसके निवारण हेतु मझौलिया प्रखंड के सभी पंचायत में पंचायतवार शिविर का आयोजन किया गया है । ताकि पूर्व से पेंशन प्राप्त कर रहा है पेंशन धारियों का भुगतान किया जा सके वैसे लाभुकों को उक्त शिविर में बैंक का पासबुक तथा आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।शिविर में 37 पेंशनधारियों का निराकरण किया गया । यह जानकारी रतनमाला मुखिया निर्मला देवी ने दी।उन्होंने वृद्धा पेंशन से वंचित पेंशन धारियों को शिविर में उपस्थित होने की अपील की।इस मौके पर मुखिया निर्मला देवी,पंचायत सचिव प्रमोद श्रीवास्तव,राजीव मिश्रा, संजय कुमार यादव,हिमांशु कुमार,दुखी राम,अनुपमा कुमारी, ऋचा कुमारी, शिखा राज सहित ग्रामीण एवं गणमान्य उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट