पिंडरा/वाराणसी- पृथ्वी दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। अमौत स्थित गरिमामय फाउंडेशन , फ़ुलपुर स्थित रामाकांत दुबे मेमोरियल संस्था व नेहरू युवा मंडल थानारामपुर द्वारा पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया।
अमौत में आयोजित पृथ्वी दिवस पर गरिमामय फाउंडेशन के तत्वावधान में निकली जनजागरूकता रैली व संगोष्ठी में महिलाओं को वृक्ष लगाने व पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।इस दौरान संस्था सचिव पुष्पांजलि, कमलावती, हीरावती, मनोरमा, सरिता, रमदेई,आरती ,पुष्पा समेत अनेक महिलाये रही।
वही फ़ुलपुर स्थित अनमोल पाली क्लिनिक के परिसर में रमाकांत मेमोरियल संस्था द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ रंगनाथ दुबे ने कहाकि आज जिस परिस्थितियों में देश गुजर रहा है आने वाले दिनों में शुद्ध हवा मिलने मुश्किल हो जाएगा। हम सभी को जागृत होना होगा और हर लोगो को पौध रोपण करना होगा। तभी शुद्ध वातावरण होगा।इस दौरान डॉ संगीता दुबे, शिवा सिंह, धीरज दुबे, विनोद कुमार समेत लोग उपस्थित रहे। थानारामपुर में नेहरू युवा मंडल द्वारा भी पृथ्वी दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल