लखनऊ- अखिलेश यादव बोले पूर्व सांसद हरेंद्र मालिक, पूर्व विधायक पंकज मालिक पूर्व विधायक रामसागर अकेला को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बधाई देता हूँ,
हरेंद्र मालिक जी को धन्यवाद देता हूं मैं सभी को भरोसा देता हूँ पूरा सम्मान दिया जाएगा,आज जितने भी लोग शामिल हुए है सब किसान है और आज किसान भाजपा का सफ़ाया चाहता है जो फसल खड़ी है खेतों में, सरकार ने ख़रीदने का कोई इंतज़ाम नहीं किया है खाद महँगी हो गई है।भाजपा कौन सा पहाडा पढ़ रही है।
मुझे ख़ुशी है कि हरेंद्र मलिक समाजवादी में शामिल हुए है,ये उत्तर प्रदेश वो है जो राजनीति को दिशा देती है इस बार उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को हटाने का काम करेगी।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी