आज़मगढ़ – बीजेपी के पूर्वांचल के कद्दावर नेता और हाल ही में यूपी के सीएम के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व सांसद रमाकांत यादव का एक शादी में नोट बार बालाओं पर उड़ाते हुए वीडियो वायरलहुआ है। पूर्व सांसद हाथ में रूपये की गड्डी लिए हैं और बार बालाओं के अश्लील ठुमकों पर करेंसी लुटा रहे हैं। पूर्व सांसद का चेहरा व शरीर साफ़ दिखाई दे रहा है। पूर्व सांसद का यह नया वीडियो सामने आने से एक बार फिर जनप्रतिनिधियों के कार्य व व्यवहार पर बड़ासवाल खडा हो रहा है। हालांकि शादी में बार बालाओं के अश्लील ठुमकों पर पूर्व सांसद बीजेपी नेता रमाकांत यादव ने कहा कि यह वीडियो एक हफ्ते पुराना है और आजमगढ़ के ही कप्तानगंज क्षेत्र के कोइनहा में उनके मित्र प्रहलाद यादव के घर पर बहु भोज था, ख़ुशी का माहौल था। जिसमे उनके मित्र ने पांच हज़ार दिए जिसे उन्होंने उड़ाया। वहीं रमाकांत ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है। पहले भी उड़ाते रहे हैं, उड़ाए हैं और उड़ाते रहेंगे। कलाकार पैसे केलिए ही तो आते हैं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो वायरल करना किसीका लड़कपन है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़