भदोही- गत दिनो पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ0 वकार अहमद के निधन की खबर सुन पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग व वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं समाजसेवी असलम महबूब बुधवार को उनके बहराइच स्थित आवास पर पहुँच कर उनके बेटे विधायक/ पूर्व मंत्री यासर शाह से मिल कर उनके गम मे शरीक हो कर खेराजे अकीदत पेश की। वहीँ पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग ने कहा डॉ0 वकार अहमद के निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। कहा वे सच्चे समाजवादी नेता थे हमेशा गरीबो मज़लुमो की आवाज़ बनकर उनके हक़ और हुकूक की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने कभी सिधान्तो से समझौता नहीं किया हमेशा उसूल पसंद रहे और उसूल पसंद लोगो को पसंद किया। श्री बेग ने उनके बेटे पूर्व विधायक/ पूर्व मंत्री यासर शाह को इस संकट की घड़ी में संयम और धैर्य रखने की बात कही। वहीँ श्री बेग और असलम महबूब अंसारी ने हज़रत सैयद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में हाजरी का शरफ हासिल किया। श्री बेग और श्री अंसारी ने बारगाहे गाजी में पहुँच कर मुल्क में अम्नो अमां के लिए दुआ की।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी