पूर्व विधायक की बेटी पहुंची एसएसपी कार्यालय, सास-ससुर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

बरेली। प्रेम विवाह को लेकर सुर्खियों में रही पूर्व विधायक की बेटी साक्षी एक बार और चर्चा मे आ गई है। उन्होंने अपने ससुरालियों पर दहेज मे कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। वही बुधवार को साक्षी अपने पति अजितेश के साथ शिकायत करने एसएसपी दफ्तर पहुंची। उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि पूर्व विधायक की बेटी साक्षी ने जुलाई 2019 मे अजितेश के साथ प्रेम विवाह किया था। उस वक्त उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट जाकर सुरक्षा की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर दंपती की सुरक्षा मे दो गनर लगाए गये थे। कुछ समय बाद अजितेश के गनर को वापस ले लिया गया जबकि साक्षी की सुरक्षा मे एक गनर तैनात है। वीरसावरकर नगर निवासी साक्षी ने बताया कि उसके ससुर, सौतेली सास, ननद, जेठानी, दादी सास दहेज मे कार और 10 लाख रुपये की मांग करते है। ससुराल वाले कहते हैं कि हमने सोचा था कि विधायक की बेटी है तो आगे चलकर मोटा दहेज मिलेगा। जब दहेज नही मिला तो ससुराल वाले उसे घर से निकालने की कोशिश करने लगे। जेठ भी अभद्रता करता है। साक्षी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब उनके सुरक्षाकर्मी खाना खाने गए थे तो ससुरालवालों ने कमरे मे घुसकर उन्हें धमकी दी और शोर मचाने पर फरार हो गए। एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है। साक्षी के संग उनके पति अजितेश भी शिकायत करने पहुंचे थे। दोनों ही ब्लॉग चला रहे हैं और यूट्यूब पर उनका अपना चैनल भी है। वही बुधवार को साक्षी ने शिकायती पत्र के माध्यम से अपने ससुर, सौतेली सास, जेठ-जेठानी और ननद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *