पूर्व विधायक का कार्यालय और कोठी खाली कराने पहुंची पुलिस, हंगामा, दिया नोटिस

बरेली। लेफ्टिनेंट कर्नल की जमीन पर पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ने कब्जा करके घर व कार्यालय बना लिया। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर अमीन और पुलिस की टीम वहां कब्जा दिलाने पहुंची। मगर टीम वहां से नोटिस देकर लौट गई। लेफ्टिनेंट कर्नल सूरज प्रकाश दुआ व लेफ्टिनेंट कर्नल नरेंद्र मोहन और शौकत अली के बीच पवन विहार की एक जमीन को लेकर कोर्ट मे विवाद चल रहा है। इस जमीन पर बसपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह का मकान और ऑफिस के अलावा दो अन्य घर बने हुए है। कोर्ट से लेफ्टिनेंट कर्नल के हक मे निर्णय हुआ और कोर्ट ने इसे खाली कराने का आदेश जारी कर दिया था। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को अमीन बारादरी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और संपत्ति को खाली करने की बात कही। मगर इस दौरान मकान संपत्ति खाली नहीं की गई और फिर टीम पूर्व विधायक के बेटे आशीष पटेल को नोटिस तामील कराकर चली गई। इस दौरान आशीष पटेल ने राजनैतिक साजिश के तहत इसे प्रशासनिक दबाव बताया। अमीन राकेश चंद ने बताया कि कोर्ट ने 28 फरवरी को जारी आदेश में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल सूरज प्रकाश दुआ को 29 फरवरी को कब्जा दिलाने को कहा है। कब्जा दिलाने के बाद उन्हें एक मार्च को कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करनी है। इसी आदेश पर वह बारादरी पुलिस के साथ पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 1985 में भी केस दायर किया गया था। उसमें भी सूरज प्रकाश दुआ जीत गए थे। 2010 में फिर अवैध कब्जा हटवाने के लिए केस दायर किया गया, इसमें भी दुआ के पक्ष में फैसला आया है। विवादित जमीन पर अवैध रूप से दो घर, कार्यालय और कार पार्किंग बनाकर कब्जा किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *