पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने लिया गायत्री मां का आशीर्वाद

हरदोई- नारायण बालिका इंटर कॉलेज बावन में आयोजित प्रबंधक श्री कृष्ण पहलवान गुरुजी के यहां पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में मां गायत्री के चरणो में शीश झुकाया। और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता का पूजन कर आरती उतारकर आशीर्वाद लिया।

इस दौरान श्रीकृष्ण पहलवान गुरु जी गोल्डन मिश्रा और संदीप शुक्ला ने भाजपा नेता नरेश अग्रवाल जी को माँ गायत्री स्मृति चिह्नों के अलावा एक शॉल को भी भेंट किया गया। इसके बाद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल जी ने सभी लोगों को नूतन वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी।इस मौके पर सुधीर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, नाजिम प्रधांन निजामपुर,सरद सिंह, शैलेंद्र सिंह,अमित त्रिवेदी (रांनु) प्रियंम मिश्रा, सोंनू बाजपैई ,अनूप यादव, विनोद मिश्रा, बचस्पति मिश्रा, आशीष सिंह सोलकी,संदीप शुक्ला, निशीत शुक्ला, गोल्डेन मिश्रा मास्टर शमसाद, जीतेद्र सिंह,भूपेंद्र अवस्थी, पप्पू मिश्रा,लोनार इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, चौकी इंचार्ज राजेश सिंह,देवेंद्र यादव,भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *