पूर्व मेयर एवं कुंवर सुभाष पटेल की प्रथम पुण्यतिथि पर उमड़ा जन सैलाब: सभी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

बरेली- नगर निगम की प्रथम महापौर भोजीपुरा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंवर सुभाष पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चाहने वालों की भीड़ देर शाम तक जुटी रही.. उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके शुभचिंतकों की आंखें नम हो गई. भारतीय जनता पार्टी के बरेली जनपद के स्तंभ जिनका पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण स्थान रहा. जिनकी हवेली पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से लेकर राजमाता विजय राजे सिंधिया एवं हर वरिष्ठ नेता का आगमन रहा हो जिसने पार्टी को कई दशकों तक कुशल नेतृत्व प्रदान किया आज उनकी अनुपस्थिति हृदय को झकझोर रही थी आंखों में आंसू लिए हुए हर कोई उनके जन्म स्थान ग्राम dohra में निशांत पटेल स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सांसद छत्रपाल सिंह महापौर उमेश गौतम विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा डॉक्टर एमपी आर्यडॉक्टर संजीव अग्रवाल प्रोफेसर श्याम बिहारी सिंह झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की पुत्री अर्बन बैंक की चेयरपर्सन श्रुति गंगवार सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य नगर निगम के पार्षद इस विशाल स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंच रहे थे हर मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल उनके पति सीमांत पटेल गोपाल भैया तथा बरेली कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष उनके छोटे पुत्र प्रशांत पटेल पुत्री माला पटेल उनके भांजे विक्रांत पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे पूर्व मेयर की पत्नी आर्यन पटेल स्वास्थ्य की वजह से चल नहीं पा रही थी लेकिन आभार व्यक्त करने के लिए चूक नहीं रही थी. ज्ञात हो पूर्व में कुंवर सुभाष पटेल इसी गांव के ग्राम प्रधान बने और भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में विधानसभा में भूमिका निभाई. नगर निगम का बेदाग कार्यकाल कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता.. सुबह 11:00 से देर शाम तक लगी भीड़ यह प्रमाणित कर रही थी कि जनपद बरेली के हजारों लोग अभी भी इस परिवार की सादगी और पार्टी की वफादारी के कायल है जनप्रतिनिधि से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति जनपद के प्रथम नागरिक के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दर्ज की. प्रमुख रूप से बदायूं के पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल पीलीभीत के पूर्व विधायक. किशन लाल राजपूत प्रांतीय कार्य समिति सदस्य रामगोपाल मिश्रा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार गीता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित हरिओम गौतम तरुण गंगवार अनिल गंगवार शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार मंत्री बलबीर सिंह अरविंद गंगवार रूप किशोर ब्लॉक प्रमुख दुष्यंत सिंह गोपाल कृष्ण. योगेश पटेल सपा के वरिष्ठ नेता शुभलेश यादव पूर्व महापौर पद प्रत्याशी एवं सपा के वरिष्ठ नेता देवेश गंगवार. जिला पंचायत सदस्य तेजश्री सिंह निरंजन यदुवंशी शिक्षक नेता डॉक्टर केपी सिंह शिक्षामित्र संघ के प्रदेश पदाधिकारी चरण सिंह अनुदेशक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गौरव गंगवार महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रवेश यादव महामंत्री राखी सक्सेना टीचर्स सेल्फ केयर के नरेंद्र गंगवार राखी गंगवार पर्यटन विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार प्रथमा बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सेवानिवृत्ति वीरेंद्र कुमार जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र उर्फ वीरू बाबू उद्यमी एवं पत्रकार पवन सक्सेना कुर्मीमहासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएलगंगवार रोटरी गवर्नर रहे पुष्प पाल सिंह रिटायर्ड कर्नल पुरुषोत्तम सिंह तथा सत्यदेव गंगवार शिक्षक नेता राहुल यदुवंशी सहितहजारों की संख्या में प्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम की मुख्य बात यह रही मुख मार्ग से लेकर स्टेडियम तक कुंवर सुभाष पटेल के बड़े-बड़े बैनर लगे हुए थे और शहर के संभ्रांत तथा पटेल परिवार के शुभचिंतक माननीय झारखंड के राज्यपाल. संतोष गंगवार भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भाजपा नेता रवि रस्तोगी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह के विचार वीडियो के माध्यम से स्क्रीन पर दिखाई जा रहे थे जिसको लोगों ने काफी पसंद भी किया एक तरफ श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ थम नहीं रही थी दूसरी तरफ प्रशांत पटेल से उनके शुभचिंतक बहुत उम्मीद के साथ विदा हो रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *