सेवता/ सीतापुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शनिवार को जनपद के युवा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की। 5 कालिदास मार्ग स्थित सपा मुख्यालय पर इस मुलाक़ात का आयोजन समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव’ के द्वारा किया गया था। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव’ के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु ‘दो अदम अन्नदाता के साथ’ पद यात्रा अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में की गई थी। यह पद यात्रा जनपद के तम्बौर से शुरू होकर लखनऊ में समाप्त हुई थी। पदयात्रा में शामिल रहे युवाओं से सपा मुखिया ने मुलाक़ात कर सभी को बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में सबसे ज़्यादा युवा कार्यकर्ता है और यही युवा देश व प्रदेश को विकास के मार्ग पर ला सकता है। श्री यादव ने बताया कि भाजपा की सरकार ने एक भी कार्य जनहित में नही किये हैं बल्कि समाजवादी सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे लैपटॉप, महिला पेंशन आदि को बन्द करने का काम किया है। छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव’ ने युवाओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए सपा नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने की बात कही।
मुलाक़ात के दौरान युवा सपा नेता रिज़वान अहमद ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी देते हुए बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सपा मुखिया से बताया जिस पर श्री यादव ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
मुलाक़ात के दौरान जनपद से अफ़ज़ाल कौसर, ज़हीर अब्बास, रॉबिन सिंह यादव, अंकित त्रिवेदी, असद अराफ़ात, उद्देश्य निगम, सरदार बलजीत सिंह, अनस राईन, पवन रस्तोगी, श्रवण निर्मल, मुकेश पाल, विनय मिश्रा, शेखर गौतम, जावेद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*पूर्व मंत्री मुख़्तार अनीस की उपस्थित बनी चर्चा का विषय :-
स्वास्थ्य खराब होने के कारण राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रिय न रहने वाले सपा के कद्दावर नेता व गाँजर के गांधी कहे जाने वाले मुख़्तार अनीस भी युवाओं की मुलाक़ात के दौरान मंच पर उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में छात्र सभा के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने कहा कि इस कार्यक्रम में श्री अनीस की हमने विशेष रूप से आमन्त्रित किया था। चूंकि कार्यक्रम का श्री गणेश भी हमने मुख़्तार अनीस से ही प्रेरणा लेकर उन्ही के तंबौर स्थित आवास से किया गया था। श्री देव ने बताया कि मुख़्तार अनीस न केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं बल्कि वह हमारे आदर्श भी हैं। पुराने वरिष्ठ नेता को छात्र सभा अध्यक्ष ने सम्मान देकर यह सबक दिया है कि युवा कार्यकर्ताओं के साथ ही वरिष्ठ नेताओं को भी तरज़ीह देनी चाहिये।
संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर