पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में किया प्रदर्शन

बरेली। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का विरोध किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। एजाज अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुलायम सिंह यादव के बारे में जो अभद्र टिप्पणी की है। उससे पूरे प्रदेश के लोगों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव न केवल उत्तर प्रदेश के बल्कि देश के एक बड़े नेता हैं और उनके विचारों ने हमेशा देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बृजेश पाठक सदन में माफी नही मांगते है तो मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड बरेली जिले मे एक बड़ा आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। ज्ञापन के दौरान एजाज अहमद के अलावा संजीव कश्यप, संजीव मौर्य, गोविंद यादव, हिमांशु राज, साहिल खान, नाजिम अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *