पूर्व महापौर ने किया वृक्षारोपण:लोगों ने समस्याओं के निराकरण के लिए जताया आभार

दिल्ली- आज मिलेनियम अपार्टमेंट में विशाल स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमे उत्तरी दिल्ली की पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने शिरकत की और वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर मिलेनियम अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महापौर का पुष्पमालाओं द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही मिलेनियम अपार्टमेंट में हुए विकास कार्यों जैसे मिलेनियम अपार्टमेंट के boundary wall को ऊंचा तुरंत प्रभाव से अपने पार्षद निधि से करवाया। मिलेनियम अपार्टमेंट में स्थित पार्को के walk-way की तुरंत प्रभाव से मरम्मत।मिलेनियम अपार्टमेट में स्थित पार्को में झूलों की मरम्मत व पेंट। अन्य कार्यो के लिए धन्यवाद प्रेक्षित किया।

जानकारी के अनुसार आज उत्सव अपार्टमेंट के निवासियों द्वारा पुष्पमालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। उत्सव अपार्टमेंट , सैक्टर 18 मे स्थित पार्क में पर्याप्त रोशनी न होने के कारण लम्बे समय से वहां के निवासियों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता था । जिसे पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल के संज्ञान में आते ही कुछ ही समय में इस समस्या का निराकरण करते हुए आज पार्क में हाई मास्ट लाइट का उद्धघाटन किया। अब उत्सव अपार्टमेंट सैक्टर 18 के निवासियों को और अधिक असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। सेमी हाई मास्ट लाईट के उदघाटन से पूर्व पार्क में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने पूर्व महापौर द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के लिए उन्हे धन्यवाद प्रेक्षित किया।

– दिल्ली से अजीत दिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *