बरेली। समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पुत्र अमित गंगवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दु:खद अवसर पर पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में समाजवादी नेताओं ने शोक व्यक्त किया और गंगवार परिवार को सांत्वना दी। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अमित गंगवार के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि यह केवल गंगवार परिवार ही नही बल्कि पूरे समाजवादी परिवार के लिए एक दुखद क्षण है। श्रद्धांजलि सभा मे मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और गंगवार परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा अपने साथियों और उनके परिवार के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है।।
बरेली से कपिल यादव