बठिंडा/पंजाब- आज बठिंडा में पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र सिंगला जी को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए कांग्रेस दफ्तर बठिंडा में एक शोक सभा हुई जिसमें पंजाब के वित्त मंत्री सरदार मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि श्री सिंगला बठिंडा लोगों के लिए मसीहा के तौर पर उन्होंने अपनी जिंदगी में काम किया जो आज बठिंडा का विकास हुआ है बड़े-बड़े पुल आऔर सीवरेज पानी अनेक विकास के कार्य श्री सिंगला जी की देन है और उनकी कोशिश रहेगी वह भी जो सुरेंद्र सिंगला जी के सपने हैं उनको पूरा करने की कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि श्री सुरेंद्र सिंगला जी लोगों के लिए मसीहा है क्योंकि उन्होंने अपने आप अपनी सुविधाओं को ना देखकर सदा लोगों के हित में कार्य किए जिसके कारण आज उन्हें सभी याद कर रहे है इस मौके पर जिला प्रधान मोहनलाल श्री के के अग्रवाल डॉक्टर सतपाल भटेजा इंद्रजीत सिंह साहनी श्री अरुण जीतमल जीतमल दर्शन धुदा चमकोर मान के इलावा कांग्रेस के मेंबरों ने श्री सिंगला को श्रद्धांजलि भेंट की और बरकरों ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा सिगला तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए ।
-बठिंडा से राजकुमार की रिपोर्ट