Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

सीतापुर- नगर हर गांव में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी के निधन पर कैंडल मार्च निकालकर जनहित नागरिक मंच के पदाधिकारियों वह समाजसेवी व नगर एवं क्षेत्र के जागरुक नागरिक व व्यापारियों बंधुओं की कैंडल मार्च में सैकड़ों की तादात में उपस्थिति रही। जिसमें प्रमुख रुप से लोकतंत्र सेनानी अवधेश अवस्थी दशरथ मिश्रा प्रेम शंकर तिवारी अनुज अवस्थी अमित अवस्थी सुनील कुमार गैस एजेंसी राकेश सेठ शंभू सेठ वसीम खान सरवन कुमार विष्णु कुमार मिश्रा प्रशांत मिश्रा गोपी लाल रस्तोगी राम गोपाल रस्तोगी घनश्याम विश्कर्मा जी डी अंसारी छेदी व राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा व मोहल्ला मुरादनगर के प्रतिनिधि दीपक कुमार व बच्चे रौनक मिश्रा अमृता अवस्थी तनय अवस्थी प्रमुख रुप से उपस्थित होकर कैंडल मार्च एवं शोक सभा में भाग लिया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी अवधेश अवस्थी ने बताया कि अप्रैल 1975 मे वह अटल जी के साथ 5 दिन नैनी जेल में रहे वह कबड्डी खेल साथ में खेला। विभिन्न पहलुओं पर सत्संग किया गया।

– सुशील पांडे, सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *