* व्यापारियों ने स्वेच्छा से रखे अपने प्रतिष्ठान बंद
स्कूल कॉलेज भी रहे बन्द
झाँसी/बरुआसागर- भारत रत्न से सम्मानित सरल हृदय,कवि, जननायक पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी के निधन के चलते पूरा देश गमगीन है जिसका व्यापक असर झाँसी सहित बरुआसागर के आस पास के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।बरुआसागर क्षेत्र के चौक बाजार,नझाई बाजार,पुरानी सब्जी मंडी,बस स्टैंड रोड के सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर भारत माँ के सच्चे सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।आलम यह था कि खाने पीने के अधिकांश दुकाने भी बंद थी। अचंल के अधिकांश स्कूल एवं कॉलेज भी बंद रहे।
– झाँसी से अमित जैन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के निधन पर झाँसी अंचल में फैली शोक लहर
