शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में पूर्व प्रत्याशी पुराने नोट लेकर जमानत राशि जमा करने पहुंचा । बैरंग लौटाये जाने के बाद पूर्व प्रत्याशी ने जमकर हंगामा काटा। उसका कहना है कि नामांकन के लिए उसके पास सिर्फ पुराने पांच-पांच सौ के नोट है । और पीएम मोदी को ही अब उसकी फीस जमा करनी चाहिए । दरअसल किशन वैद्य राज नाम का शख्स हर चुनाव में नामांकन करवा कर चुनाव लड़ता है । और अपने अलग अलग अंदाज के लिए काफी चर्चा में भी रहा है । आज किशन बैधराज पुराने 500 के नोट लेकर लोकसभा चुनाव के लिए जमानत धनराशि जमा करने पहुंचा। जहां पुराने नोट देख कर उसे वापस लौटा दिया गया। इसके बाद वैद्य राज किशन ने सड़क पर खड़े होकर जमकर हंगामा काटा । उसका कहना है कि उसके पास नए नोट नहीं है और वह पुराने नोट से ही जमानत राशि जमा करने गया था । नोट बंदी से नाराज किशन बैध राज का कहना है कि कि उसकी जमानत राशि पीएम मोदी आकर जमा करें ताकि वह चुनाव लड़ सके । फिलहाल इस दौरान किशन का यह हंगामा चर्चा का विषय बना रहा।
अंकित कुमार शर्मा