पूर्व पार्षद पर जबरदस्ती मकान पर कब्जा करने के आरोप झूठे और बेबुनियादी – पार्षद ने की निष्पक्ष जांच की मांग

बरेली – शहर के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला सूफी टोला के रहने वाले इज़हार और उसकी पत्नी सीमा ने आज पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचकर पूर्व पार्षद नौशाद अली उर्फ कय्या पर आरोप लगाते हुए पुलिस कप्तान को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि पूर्व पार्षद नौशाद उर्फ कय्या ने उन के मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से घर में घुसना चाहता हैं।

पति पत्नी ने पुलिस कप्तान को यह भी बताया कि पड़ोस के रहने वाले लोगों से मुकदमा चल रहा है जिसमें हाईकोर्ट द्वारा स्टे आर्डर हो चुका हैं। वहीं पर इज़हार ने चौकी इंचार्ज पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाए हैं जिसको चौंकी इंचार्ज हटवाना चाहते हैं।

वहीं दूसरी ओर पूर्व पार्षद नौशाद अली उर्फ कय्या से मामले की जानकारी ली तो पूर्व पार्षद नौशाद अली ने इज़हार और उसकी पत्नी सीमा के आरोपों को झूठा और बेबुनियादी बताते हुए कहा कि सन् 2011 में इसरार हुसैन पुत्र इकरार हुसैन और समरीन बानों पत्नी मिराज ने अलाउद्दीन और मोहसिन अली के नाम बैनामा किया था

जब कोई हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर सामने नहीं आया और रजिस्ट्रार आफिस से बैनामा भी हो गया।जिससे साफ हो जाता हैं कि इज़हार और उसकी पत्नी सीमा झूठ बोल कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। नौशाद अली ने आगे बताया कि सन् 2012 में इस मकान का बैनामा अलाउद्दीन और मोहसिन ने असमा बेगम के नाम कराया था जोकि असमा बेगम ने अपने नाम से ही बिजली कनेक्शन लिया था।

जो आज तक बिजली कनेक्शन असमा बेगम के नाम से ही चल रहा है और सन् 2012 से लेकर अब तक मकान पर असमा बेगम ही काबिज हैं। पूर्व पार्षद नौशाद अली ने बताया कि फरवरी 2024 को असमा बेगम से यह मकान उन्होंने खरीद लिया जिसका बैनामा असमा बेगम ने उनके नाम 25 फरवरी 2024 को करा दिया था।

फिर भी हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर सामने नहीं आया जबकि कोई भी व्यक्ति किसी का भी मकान या ज़मीन खरीदता है तो क्षेत्र में सभी को मालूम हो जाता हैं मगर सन् 2011 से अब तक तीन बार इस मकान का बैनामा हुआ है। वो भी अलग-अलग व्यक्तियों के नाम तो इज़हार और उसकी पत्नी सीमा ने उस समय आवाज क्यों नहीं उठाई और अधिकारियों से गुहार क्यों नहीं लगाई थी कि यह मकान उनका हैं

जिससे साफ हो जाता हैं कि यह लोग किसी तरह से हम से कुछ चाहते हैं।पूर्व पार्षद नौशाद अली ने आगे कहा कि जिस हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर की बात इज़हार और उसकी पत्नी सीमा कर रहे हैं वो हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर दुसरे मकान के विवाद का है।

पूर्व पार्षद नौशाद अली ने पुलिस से मांग करते हुए कहा इस मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएं

गौरतलब हैं कि जब सन् 2011 में बैनामा हुआ था तो उस समय इज़हार और उसकी पत्नी सीमा कहा पर सोएं हुए थे जब सन् 2012 में भी बैनामा हुआ तो क्यों नहीं अपत्ति दर्ज कराई थी। जब तीसरी बार बैनामा पूर्व पार्षद नौशाद अली उर्फ कय्या के नाम हुआ तो इज़हार और उसकी पत्नी सीमा पुलिस से गुहार लगाने पहुंचे जिससे किसी और तरहा की बू आ रही हैं।यह तो समय पर ही पता चलेगा कि कौनसी बू आ रही है।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *