पूर्व जिला पंचायत सदस्य व व्यापारी नेता राजीव गुप्ता का निधन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व्यापारी नेता राजीव गुप्ता का मंगलवार की तड़के सुबह पांच बजे किडनी की लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह करीब 45 वर्ष के थे। कस्बा के लोधीनगर स्थित श्मशान घाट में मंगलवार दोपहर दो बजे उनके अंतिम संस्कार मे कई दलों के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता जुटे। वह अपने पीछे पत्नी सर्वेश गुप्ता, बेटा राम गुप्ता और बेटी शीतल गुप्ता को छोड़ गए है। दोनों बेटा-बेटी का विवाह हो चुका है। मंगलवार की सुबह उनके निधन की खबर जैसे ही कस्बा मे फैली सब्जी मंडी बाजार स्थित उनके आवास मे लोगों का जमावड़ा लगने लगा। मंगलवार की दोपहर बाद करीब दो बजे लोधीनगर स्थित श्मशान घाट मे उनका अंतिम संस्कार किया गया। आपको बताते चले कि राजीव गुप्ता बहुत सरल स्वभाब के व्यक्ति थे। राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे थे। निधन की सूचना सुनते ही स्थानीय लोगो से लेकर जिले तक के लोग आये। उनकी अंतिम यात्रा मे क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, सोमपाल शर्मा, निवर्तमान चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला, चंद्रपाल मौर्य, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव सहित कस्बे के सैकड़ों व जिले के तमाम लोग शामिल हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *