बरेली। बरेली कॉलेज बरेली की पूर्व चीफ प्रॉक्टर व गिंदो देवी महाविद्यालय बदायूं की प्राचार्य डॉ. वंदना शर्मा को संघ लोक सेवा आयोग के एडवाइजर पैनल का हिस्सा बनाया गया है। संघ लोक सेवा आयोग देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए परीक्षा आयोजित कराता है। संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. पीके जोशी भी बरेली कॉलेज बरेली के वाणिज्य विभाग से जुड़े रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बरेली कॉलेज राजनीति शास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. मनमीत कौर, डॉ. नीलम गुप्ता, डॉ. रमेश त्रिपाठी सहित कई शिक्षकों ने बधाई दी है। डॉ. डॉ वंदना शर्मा यूजीसी के दो मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुकी है और वर्तमान में भी उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद द्वारा अनुदानित एक रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव