अपने गुरू स्वर्गीय प्रो. एनएल शर्मा को पुरस्कार किया समर्पित
देहरादून/बरेली- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सांस्कृतिक विरासत के लिए काम कर रही प्रतिष्ठित संस्था वेद शास्त्र रिसर्च फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह की श्रृंखला में बसंत पंचमी पर्व पर देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान, देवभूमि पुरस्कार तथा साहित्य विभूति अवार्ड के अन्तर्गत राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार तथा राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, फरीदपुर, बरेली के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा को राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान से नवाजा गया। शैक्षिक नवाचारों, सामाजिक व साहित्यिक उपलब्धियों के लिए बरेली से एकमात्र शिक्षक डॉ. अमित शर्मा को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विद्या विभूति सम्मान मिला। इस पुरस्कार के लिए जहां देश भर से 21 शिक्षकों का चयन किया गया है। वहीं जनपद बरेली से डॉ. अमित शर्मा ने यह पुरस्कार प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देव भूमि उत्तराखंड के देहरादून स्थित राज्य सांस्कृतिक केंद्र ऑडिटोरियम, विधानसभा, देहरादून में भव्य समारोह के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व केंद्रीय शिक्षामंत्री सांसद हरिद्वार, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थिति मे प्रदान किया गया। वेद शास्त्र रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में तीन श्रेणी के अंतर्गत दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रृंखला में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्याख्यान भी आयोजित किए गए, जिसमें देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद साहित्यकार समाजसेवी और राजनीतिक हस्तियाँ उपस्थित रहीं। डॉ. अमित शर्मा ने अपने इस पुरस्कार को अपने गुरू स्वर्गीय प्रोफेसर एनएल शर्मा को समर्पित किया। डॉ. अमित शर्मा की इस उपलब्धि पर डॉ. अखिलेश, डॉ. संजीव, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. सौरभ, अश्वनी, ज्योति, शिखा, शुभ्रा शर्मा, बबिता, रमेश, राकेश, समता, आराध्या, नव्या, वैष्णवी, प्रज्ञन्य शर्मा एवं अन्य स्वजनों ने बधाई दी।