पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत, कहा- अवश्य लगाये एक पौधा

बरेली। रविवार को हार्टमैन कॉलेज ग्राउंड मे पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद संतोष कुमार गंगवार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत वृक्षारोपण से की। उन्होंने इस अवसर पर कहा पार्टी की यह सोच धरती को हरा भरा करने की दिशा मे है। उन्होंने फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर नागरिकों को संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां की स्मृति और सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। आगे चलकर यह पौधे बड़ा वृक्ष बनेंगे और इसकी छाया और फल कई पीढियां तक मिलेंगे। उन्होंने ग्राउंड को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की एवं नगर निगम प्रशासन से उम्मीद जताई जल्दी ही इसका सुसज्जितकरण हो तो ज्यादा बेहतर है। यहां के हजारों नागरिक इसका पूरा उपयोग कर पाएंगे। इस अवसर पर शिक्षक व पूर्व जिलामंत्री लालबहादुर गंगवार ने सुसज्जित पुष्प भी पूर्व केंद्रीय मंत्री को भेंट किया। वृक्षारोपण के समय सभासद रामपाल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरू, रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंडित हरिओम गौतम, भाजपा नेता अनिल गंगवार, तरुण गंगवार, अशोक सक्सेना, अनिल मौर्य, अनुराग सक्सेना, शिवजी भट्ट, विनोद गंगवार, राजकिशोर, धर्म विजय गंगवार मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *