पूर्वोत्तर रेलवे के पार्सल की भी मोबाइल एप से ले सकेगे जानकारी, घर बैठे ऑनलाइन होंगे ट्रेस

बरेली। पार्सल बुकिंग उपभोक्ताओं की सुविधा को रेलवे ने भी पार्सल घरों मे पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा को लागू कर दिया है। जो बड़े स्टेशन है जहां से पार्सल की बुकिंग होती है। वहां इस सुविधाओं को प्राथमिकता की तौर पर लागू कराया गया है। जिसमें इज्जतनगर रेल मंडल के रुद्रपुर, बरेली सिटी, लालकुआं, कासगंज, कानपुर, अनवरगंज, लखनऊ, वाराणसी आदि 27 स्टेशन भी शामिल है। उपभोक्ता पार्सल की घर बैठे पार्सल बुकिंग नंबर डालकर रेलवे पार्सल मोबाइल एप से जानकारी ले सकेंगे। रेल अधिकारियों का कहना है कि इंडियन रेलवे में पहले इस व्यवस्था को उन रेलवे पार्सल घरों में लागू कराया गया था। जहां बड़ी संख्या में पार्सल की बुकिंग होती है। जिससे रेलवे को बड़ा राजस्व मिलता है। पहले मैनुअल पार्सल बुकिंग की जाती थी। जिसमें उपभोक्ता को रसीद दी जाती थी। कोई काम ऑनलाइन नहीं होता था। अब इज्जतनगर मंडल में बरेली सिटी, लालकुआं, कासगंज, मथुरा, कानपुर अनवरगंज आदि स्टेशनों पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू हुआ है। सिस्टम पर पार्सल संबंधी एक-एक जानकारी रहती है। पार्सल का बजन, पार्सल के अंदर क्या है। कहां से कहां तक जाएगा। जैसे जैसे ट्रेन स्टेशनों को क्रास करेगी। सिस्टम पर जानकारी अपडेट होती रहेगी। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज मिलेगा। आपका पार्सल संबंधित स्टेशन के पार्सल घर में पहुंच गया। कब और किस समय लोड अनलोड हुआ। पार्सल रिसीविंग का भी मैसेज मिलेगा। इसके लिए उपभोक्ता और रेलवे के पार्सल मैनजेमेंट एप पर जाकर सर्च भी कर सकेगा। किस रेलवे से कहां को पार्सल बुक किया है। पार्सल नंबर डालते ही सिस्टम पर पूरी जानकारी होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और इज्जतनगर रेल मंडल के 27 स्टेशनों पर इसे लागू कराया गया है। हालांकि उत्तर रेलवे में इस व्यवस्था को पहले ही लागू किया जा चुका है। एनईआर के जो इंडस्ट्रीयल एरिया हैं, वहां एक साल से लागू है। जहां अधिक उद्योग हैं। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह का कहना है, अभी 27 स्टेशनों के पार्सलघरों में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है। धीरे-धीरे इस व्यवस्था को छोटे-बड़े सभी पार्सलघरों पर लागू कराया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *