बिहार/मझौलिया- पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया पूर्वी पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी और उनके पति चंद्र भूषण पांडेय ने होली के अवसर पर लगभग दो हजार लोगों में अंग वस्त्र बांटा।इस नेक कार्य में मुखिया ने एक कृतिमान स्थापित किया है।होली के दिन सुबह से ही लोगो की भीड़ मुखिया के सरेया कचहरी स्थित आवास पर उमड़ने लगी।शाकाहारी लजीज व्यंजन खिलाने के बाद मुखिया ने अपने कर कमलो से अंग वस्त्र प्रदान किया।मुखिया पति के अग्रज चंद्र शेखर पांडेय ने आगत अतिथियो का स्वागत किया।मुखिया पति तथा प्रखंड के किसानश्री चंद्र शेखर दुबे ने कहा कि रंगों का त्योहार होली प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है।हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिये।इस अवसर पर अन्य पंचायतो के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों की भागीदारी रही।वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, विनय कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रामचंद्र प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष केदार राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित्त रहे।समारोह के उपरांत परंपरागत फगुआ गीतों का लोगो ने लुफ्त उठाया।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट