पूर्वांचल राज्‍य की मांग को लेकर आंदोलनकारीयों ने कैंट रोडवेज पर वॉल्वो बस को किया आग के हवाले

वाराणसी- पूर्वांचल राज्‍य की मांग को लेकर महीनों से अनशनरत पूर्वांचल राज्‍य जनआंदोलन के कार्यकर्ताओं ने अब हिंसक रुख अख्‍तियार कर लिया है। बुधवार को पूर्वांचल राज्‍य जनआंदोलन की महिला कार्यकर्ता वंदना रघुवंशी ने कैंट स्‍थित रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचकर वाराणसी-लखनऊ वॉल्‍वो बस में आग लगा दी।
वॉल्‍वो बस में आग लगते ही रोडवेज बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में रोडवेज बस अड्डे को खाली करा दिया गया। इस दौरान मौके पर रोडवेज चौकी की पुलिस ने आरोपी महिला कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर सिगरा थाने पर ले गयी।
पूर्वांचल जन आंदोलन की राष्‍ट्रीय महिला प्रभारी वंदना रघुवंशी ने आरोप लगाया कि पिछले 35 दिन से उनके आंदोलन का कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठा है मगर किसी भी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंग रही।
आरोपी महिला कार्यकर्ता वंदना रघुवंशी के अनुसार इन 35 दिनों में कई बार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी आये, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी आये, लेकिन उनके अहिंसक आंदोलन को किसी ने तवज्‍जो नहीं दी। इसके बाद हमने हिंसक रुख अख्‍तियार कर लिया।
वहीं घटना के बाद दमकल की गाडियां बस में लगायी गयी आग बुझाने के लिये मशक्‍कत कर रही हैं।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *