आजमगढ़ – प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर को आजमगढ़ में निर्मित हो रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हवाई सर्वेक्षण करेंगे साथ ही किशुनदासपुर में निर्माण कार्य में लगे जिम्मेदारों से वार्ता करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्रगति की समीक्षा के सीएम का कार्यक्रम लगते ही पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। गुरुवार को आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज, पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा संयुक्त रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तैयारियों के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा किशुनदासपुर में बने हुए हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ द्वारा पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी सिंह को स्विस काटेज बनाने तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से संबंधित कार्याें को पूरा करने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, एसडीएम निजामाबाद वागीश कुमार शुक्ला, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़