बरेली। पूर्ति विभाग और मार्केटिंग विभाग के बीच राजधानी स्तर पर काफी बयान बाजी और प्रदर्शन हो रहा था। अब यह सिलसिला दूसरे जिलों मे भी शुरू हो गया है। बुधवार को जिलापूर्ति कार्यालय पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मार्केटिंग विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को लेकर अमर्यादित टिप्पणियां की गई। जिसको लेकर वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा मार्केटिंग विभाग द्वारा पूर्ति विभाग मे भी प्रवर्तन (जांच) का अधिकार मांगा जा रहा है। ताकि वह लोग भी कोटेदारों की जांच कर सकें। वह कंट्रोल आर्डर में संशोधन की मांग कर रहे हैं। इस पर फूड कमिश्नर ने आपत्ति जताई है। बुधवार को डीएसओ कार्यालय में सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में कोटेदार भी जिलापूर्ति कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। उन्होंने पूर्ति विभाग के साथ खड़े होने की बात कही और मार्केटिंग के हस्तक्षेप का विरोध किया है। कोटेदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का भी ऐलान किया है। राशन वितरण बंद करने की बात कही। कोटेदार यूनियन के नेता अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बरेली मंडल में कालाबाजारी के चलते एसएएफसी से खाद्यान्न व्यवस्था को बंद कराया गया। अब सिंगल स्टेज व्यवस्था से कोटेदारों के पास खाद्यान्न पहुंचता है। मार्केटिंग विभाग जांच टीम में अपने निरीक्षक शामिल करना चाहता है। ताकि वह भी कोटेदारों की जांच कर सकें। जिसका कोटेदारों की यूनियन विरोध करती है।।
बरेली से कपिल यादव