पूर्णिया/बिहार-पूर्णिया जिला बिहार की सबसे तेज गति से प्रगति करने वाला जिला बन गया है। पूर्णिया में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है यही कारण है कि पूर्णिया की गिनती अब कॉरपोरेट जिलों की श्रेणी में होने लगी है। लाखो लोग बाहर से आकर यहाँ अपने व्यापार में किस्मत आजमा रहे हैं।
चाहे वो ऑटोमोबाइल, हो या फिर फार्मासिटिकल्स, स्कूल हो या हॉस्पिटल होटल हो या ट्रेवल, मॉल हो या इलेक्ट्रॉनिकस गुड्स, सीड्स हो या फ़र्टिलाइज़र सभी क्षेत्रों में बिजनेस बढ़ रहे हो, FMCG से लेकर सब्ज़ी तक अब बाहर से आयात होने लगे पर सबसे बड़ी बात की तेज यातायात व्यवस्था अभी तक पूर्णिया में नही हो पाई है। यातायात की सुबिधा में सिर्फ बस और ट्रेन ही एक जरिया बना हुआ है। राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के तरफ से कोई ठोस पहल नही है। इन सब को नजर में रखते हुए मधेपुरा के सांसद और और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के आवास पर मिलकर पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने सहरसा में भी एयरपोर्ट शुरू करने की मांग की है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट जरूरत बन चुकी है। लगातार उनके द्वारा सदन में इस मांग को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां एयरपोर्ट खुलने से लोगों की परेशानी कम होगी। लोगों को अभी पटना या बागडोगरा जाना पड़ता हैं। मंत्री सुरेश प्रभु ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांग पर बहुत जल्द पहल की जाएगी।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार
पूर्णिया में जल्द शुरू हो सकता है, यात्री एयरपोर्ट: पप्पू यादव
