पूर्णिया/बिहार- पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में ऑटो रिक्शा स्टैंड नही होने के कारण ऑटो रिक्शा चालकों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।जिसके कारण बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि ऑटो रिक्शा स्टैंड नही होने के कारण ऑटो को शहर में कही भी सड़को के किनारे स्टैंड किया जाता है जिसके कारण हर समय पूर्णिया में जाम की स्थति बनी रहती है। गिरजा चौक से लेकर लाइन बाजार तक भट्टा बाजार से लेकर कटिहार मोड़ तक मधुबनी हो या फिर बस स्टैंड हर जगह सिर्फ जाम ही जाम लगा रहता है। इस संदर्भ में संघ की बैठक टैक्सी स्टैंड स्थित संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष कासिम भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के उपरांत ‘पड़ाव नहीं तो टैक्स नहीं’ के आंदोलन आरंभ करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी एवं नगर निगम के मेयर को आवेदन दिया गया। आवेदन में कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्र में वर्षों से पड़ाव के नाम पर पड़ाव शुल्क की उगाही की जा रही है।
जबकि संघ द्वारा नगर निगम से अनुरोध एवं आंदोलन करने के बाद भी झूटी दिलासा मिलती रही है पर अब ऐसी झूटी दिलासा नही चलेगी । अतिरिक्त पड़ाव की व्यवस्था नहीं की गयी तो अब कोई भी ऑटो रिक्शा चालक नये सत्र 2018-19 में पड़ाव नहीं तो शुल्क नहीं का आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में संघ के सचिव रतन राय, कोषाध्यक्ष पशुपति ठाकुर आदि ऑटो चालक शामिल थे।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार