पूर्णिया/बिहार- गर्मी और बारिश से लोग परेशान है और बारिश के पानी के कारण जिले के कई वार्ड में नाले का पानी सड़को पर आ जमा हो जाता हैं जिसके कारण आम लोगो को सड़कों पर चलना मिश्किल हो रहा है । यही आलम पूर्णिया के बस स्टैंड का भी है जहाँ दोनो गेटों पर जहाँ से मधेपुरा सहरसा और दूसरा गेट जहां कटिहार सिल्लीगुड़ी की बसे निकलती है बारिश और नाले का पानी भरा हुआ होता है जिस कारण यहाँ से आने जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को उसी नाले के पानी से गुजर कर बस की यात्रा करनी पड़ती है पर अभी तक पूर्णिया नगर निगम के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। यहाँ तक बिहार के स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले शहर पूर्णिया के बस स्टैंड में कही भी न तो यात्री शेड की सुविधा हैं और न ही समुचित शौचालय की व्यवस्था । लोग मजबूर हैं इस गर्मी और बारिश में इस तरह से यात्रा करने के लिए।
बता दे कि पूर्णिया ,कोशी और सीमांचल का सेन्टर पॉइंट होने के कारण हर रोज यहाँ से सैकड़ो बसे बिहार और बंगाल के लगभग सभी जिलों के लिए खुलती है। और हजारो यात्रीगण रोज अपने गंतव्य स्थान के लिए सफर करते है। पर बस स्टैंड में समुचित व्यवस्था नही होने के कारण सरकार और जिला प्रशासन को कोसते रहते है। ये आलम आज से नहीं पिछले 10 सालो से है। सरकार बदल गई जिले का मुखिया बदल गया कितने अधिकारी आये और चले भी गए पर पूर्णिया बस स्टैंड की हालत जस की तस बनी हुई है। जम के बारिश होने के बाद पूरे स्टैंड में एक फिट तक पानी जमा हो जाता है और स्टैंड नीचे पर होने के करण जमा पानी बाहर निकल नही पता है। अब ऐसी स्थिति में यात्री अपने सामान को सुरक्षित करें या फिर अपने कपड़े को या फिर परिवार को ।
हाल तो और भी बुरा उनका होता है जो परिवार को लेकर सफर को निकलते हैं। पूर्णिया नगर निगम के तरफ से कभी भी इस ओर ध्यान नही दिया गया और न ही दिया जा रहा है।
-पूर्णिया से शिव शंकर सिंह की रिपोर्ट