बरेली। लॉकडाउन के दौरान सबसे बड़ी मार गरीब परिवारों पर पड़ रही है, रोजाना मजदूरी करके अपने परिवार का पेट भरने वाले गरीबों को दूसरों के सहारे जीने को मजबूर कर दिया है, ऐसे हालात में जिला प्रशासन तो गरीब लोगों को खाना खिला ही रहा है परंतु कुछ समाजसेवी भी गरीब लोगों को खाना खिला कर पुण्य का काम करने में जुटे हुए हैं। पिछले कई दिनो से लगातार भाजपा के पूर्व महानगर मंत्री संजीव कुमार शर्मा उर्फ दद्दा अपने पूरे परिवार के साथ भोजन बना कर गरीब जनता को बांट रहे है उनका कहना है कि वह रोजाना जोगी नवादा वार्ड 48 में सुबह उठकर अपने परिवार के साथ मिलकर लोगों को खाना खिलाने का काम करते हैं, इससे उन्हें ईश्वरीय संतुष्टि मिलती है उनका कहना है कि कोई परिवार भूखा नहीं सोए उसके लिए वह खाना बनवा कर गरीबों में बांटने का काम कर रहे हैं। इस काम में उनकी पत्नी, हर्ष भारद्वाज, विपुल मिश्रा, वैभव शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा धर्म देव आनन्द आदि लोगों के साथ रहकर गरीबों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव