पूजा के मौके पर कलश स्थापना से पहले कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

बिहार: समस्तीपुर जिले के केवस प्रखंड के निजामत गांव में शक्ति युवा संघ ने दुर्गा पूजा के मौके से ,कलश स्थापन से पहले कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा। बूढ़ी गंडक नदी के माधोपुर घाट से जल भरकर 101 कन्याओं ने रसलपुर, सूरजपुर, छतौना, जागेश्वर धाम होते हुए केवस भट्टी चौक पर कलश स्थापित किया।पुजारी जोगिंदर महतो के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाला गया। मौके पर सिंघेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो,वीरेंद्र महतो,धर्मेंद्र महतो,अरुण कुमार,संजीव कुमार,कृष्ण कुमार, सिया शरण, अजय कुमार,चंदन कुमार,मिथिलेश कुमार,पवन कुमार,ने इस कलश यात्रा में अहम भूमिका निभाई।
-क़ैसर खान, समस्तीपुर नगर, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *