पूछताछ के लिए रोका तो गुस्साए पांच बदमाशों ने पुलिस पर ही झोंक दिया फायर, सिपाही घायल

बरेली। विधानसभा चुनाव के बाद से जिले मे क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है। आए दिन चोरी डकैटी की घटनाओं के साथ ही अब पुलिस पर भी फायरिंग होने लगी है। शुक्रवार तड़के भी पुलिस के दो सिपाहियों पर पांच बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक सिपाही को छर्रे लगे है। जिससे वह घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बिथरी चैनपुर व इज्जतनगर बॉर्डर स्थित बैसपुर की पुलिया के पास दो सिपाही गश्त पर थे। इसी दौरान दोनों सिपाहियों को पांच लोग आते दिखाई पड़े। पांचों को सिपाहियों ने रोकने की कोशिश की तो उसमें से एक बदमाश ने फायर झोंक दिया। गोली सिपाही श्यामसुंदर के जांघ व हाथ में जा लगी। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। दूसरा सिपाही घायल को संभाल ही रहा था कि इतने में ही बदमाश भाग खड़े हुए। बदमाशों द्वारा सिपाही को गोली मारे जाने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। आइजी रेंज रमित शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में टीमें लग गई हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बिथरी चैनपुर व इज़्ज़तनगर के बॉर्डर से सटे एक गांव में दो घरों में चोरी हुई है। लिहाजा अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग रहे थे। सिपाहियों द्वारा रोके जाने पर फायर झोंक दिया गया। जिससे कुछ छर्रे ड्यूटी पर तैनात सिपाही श्याम सुंदर के पैर में लगे। जिससे वह घायल हो गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मगर तब तक पांचों बदमाश फरार हो गए। भागने मे बदमाशों की एक बाइक छूट गई है। उसी बाइक नंबर के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फायरिंग करने के बाद जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। मौके से पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर ली है। उसके नंबर से उसे ट्रैस करने की कोशिश की जा रही है। जिससे पांचों बदमाशों को आसानी से पकड़ा जा सके। मामले में पुलिस ने जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की बात कही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *