झाँसी/ पूंछ – आबकारी विभाग द्वारा दो शराब के ठेके आबंटित किये गए है जिन में दुकान नंबर 1 बस स्टैंड व दुकान नंबर 2 मेलग्राउंड के पास स्थित है शासन के आदेश के अनुसार शराब की दुकान 12 बजे दिन से रात्रि 10 बजे तक है जबकि सुबह होते ही शराब के सौकीन लोग ठेके के इर्द गिर्द घूमने लगते है जिन्हें 12 बजे के पहले एक क्वार्टर 55 से 60 रुपये में दिया जाता है जबकि दुकान खुलने के बाद भी एक क्वार्टर 50 से 55 रुपये तक बेची जाती है सूबे में भाजपा सरकार के आते ही प्रदेश की आबकारी नीति में काफी फेरबदल किया गया था इसके साथ ही पिछले सरकारों में सक्रिय बड़े बड़े शराब माफियाओ के किले ध्वस्त कर पारदर्शी प्रणाली से शराब के टेंडर कराये गए थे ताकि प्रदेश में हो रही शराब के की ओवर रेटिंग को खत्म किया जा सके लेकिन बुलंद हौसले के शराब माफियाओ ने शासन की इस मंसा पर पानी फेर आदेशो की धज्जियां उड़ाकर जम कर ओबर रेट में शराब बेची जा रही है वही मेला ग्राउंड के समीप बनी बियर की दूकान पर 110 की जगह 120 रुपये में बेची जा रही सिकंदरा देशी शराब के ठेके पर ओबर रेटिंग जारी है शराब के सौकीनो ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरू में क्वार्टर की कीमत 45 थी लेकिन करीब दो माह से रेटों में इजाफा कर दिया है जो कि प्रशासन के मंसूबो पर पानी फेरता नजर आ रहा है।
– दया शंकर साहू,पूंछ,झांसी