पूँछ बस स्टैंड पर बने पेशाबघर की नहीं हो रही सफाई, यात्री हो रहे परेशान

पूँछ (झांसी) कस्बा पूँछ बस स्टैंड पर बना पेशाब घर जिसके पास से लोगो का निकलना भी दूभर हो गया हैl सफाई कर्मचारी पेशाब घर मे सफाई नहीं करतेl जिससे सिर्फ गंदगी और बदबू का साम्राज्य फैला हुआ हैl

स्वच्छ भारत मिशन की सही तस्वीर को साबित करने के लिए जिला झांसी के आखरी छोटे से कस्बे मेंl कm जहाँ स्थानीय लोगो के साथ यात्रियों के लिए बस स्टैंड पर सिर्फ एक ही पेशाब घर बना हुआ हैl लेकिन साफ सफाई व देख- रेख के आभाव में जीर्ण- सिर्ण बना हुआ हैl इसके बाबजूद भी जरूरत मंद सैकड़ो लोग मजबूरी में उक्त बदबू दार पेशाब घर का उपयोग करते हैl हालांकि कभी कभार स्थानीय लोगो द्वारा चंदा कर उक्त पेशाब घर को साफ भी करवाया जाता हैl लेकिन वो भी नाकाम साबित होता हैl गंदगी से पटे पड़ी पेशाब घर की तस्वीरे इस बात को साफ बयां कर रही है कि स्वच्छ भारत मिशन केबल कागजो और फाइलो तक ही सीमित रह गया हैl जबकि आम लोगो के पास तक पहुंचा है तो सिर्फ विज्ञापनl जबकि स्वच्छता का मिशन जमीन से काफी दूर हैl समस्या से जूझ रहे बेटू कुशवाहा, पंचोलें, जनक सिंह, कुच्चन, मानसिंह टोनू आदि लोगो ने उक्त स्थान पर दूसरा शौचालय बनबाये जाने की शासन से मांग की।

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *