बरेली। बुधवार की दोपहर पुष्पेंद्र की पत्नी के साथ परिजन और रिश्तेदार एसएसपी दफ्तर पहुंचे। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट व बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी ने परिजनों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। पुष्पेंद्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल भी नामजद है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गई हैं। वहीं पुष्पेंद्र के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों का पैनल से कराया जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। यहां पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्हें ढाढ़स बंधाया। पुष्पेंद्र के परिजनों ने एसएसपी से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग की। इस पर एसएसपी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। वही पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता बेसिक शिक्षा विभाग मे शिक्षिका है। तीन साल पहले अपने जेठ की हत्या के वक्त वह शिक्षामित्र थी और अपने संगठन की जिला महामंत्री थी। तब 25 जनवरी 2021 को शिक्षक व शिक्षामित्र संघ के नेताओं साथ उन्होंने तत्कालीन एसएसपी से मुलाकात कर विरोधियों से जान का खतरा जताकर परिवार के लिए सुरक्षा मांगी थी। घटना के बाद परिवार कह रहा था कि सुरक्षा मिली होती तो शायद यह घटना नही होती। तीन साल मे दो भाइयों की हत्या से घर परिवार के लोग टूट गए है। पुष्पेंद्र व विनोद दो ही भाई थे। पिता बाबूराम की पहले ही मौत हो चुकी है और मां गंभीर बीमारी से पीड़ित है। पुष्पेंद्र का एक बेटा एक बेटी है। विनोद के भी एक बेटा-एक बेटी व पत्नी है जो भुता मे रहते हैं। विनोद की पत्नी किरण भी शिक्षामित्र है।।
बरेली से कपिल यादव