पुल के नीचे लाल बक्से मे मिला आठ साल के मासूम का शव, पुलिस जांच में जुटी

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी पुल के नीचे लाल रंग के बक्से में आठ साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार सुबह नदी किनारे रखा बक्सा देख कौतुहलवश लोगों ने खोला तो उनके होश उड़ गए। शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक बच्चे का शव रक्तरंजित हालत में बक्से के अंदर मिला। शव देखकर ही लग रहा था कि किसी ने बच्चे की हत्या कर शव फेंका है। बच्चे की बायीं आंख किसी धारदार हथियार से निकाल ली गई है और पूरे शरीर पर चोट का कोई निशान नही है। इसके चलते पुलिस तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की आशंका जता रही है। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने चार टीमें गठित की है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बच्चे के शव की बारीकी से जांच की। जिसमें उसकी आंख निकालने के अलावा पूरे शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। इस वजह से कहा जा रहा है कि बक्से में मिले तकिया या किसी अन्य वस्तु से सांस अवरुद्ध करके बच्चे की हत्या की गई है। हालांकि मौत का सही कारण बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने आ सकेगा। पूरे मामले के खुलासे के लिए बरेली के सभी थानों के अलावा आसपास के जिलों में भी बच्चे की तस्वीर भेजकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। तमाम व्हाट्सएप ग्रुप में भी पुलिस ने उसके फोटो शेयर किए है। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने चार टीमें गठित की हैं। इनमें से एक टीम क्षेत्र के तांत्रिकों की जानकारी जुटा रही है। दूसरी टीम लापता बच्चों की जानकारी कर रही है। तीसरी टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और चौथी टीम मुखबिर तंत्र के जरिये घटना के खुलासे में लगी हुई है। सभी टीमों की निगरानी की जिम्मेदारी एसपी सिटी को सौंपी गई है। मृतक बच्चे ने नारंगी रंग की टीशर्ट और नीले रंग की पैंट पहन रखी थी। उसका रंग साफ और चेहरा गोल है। बक्से मे मिला खून और शव की स्थिति से रात मे ही उसकी हत्या करके शव बक्से मे बंद करके फेंके जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। बक्सा हाईवे पर स्थित नकटिया नदी के पुल के नीचे विल्कुल किनारे पर ही मिला है। जिसके चलते किसी वाहन से लाकर उसे ऊपर से ही फेंकने की बात कही जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *