वाराणसी/पिंडरा/ सिंधोरा- भोजूबीर मार्ग पर गरथवा में नाद नदी पर बन रहे टू लेन पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को सायंकाल उक्त पुल पर आवागमन शुरू हो गया।जिससे आम नागरिकों को डाइवर्ट रूट से निजात मिलने के बाद जाम से मुक्ति मिलेगी।
विदित हो कि आगामी 29 दिसम्बर शनिवार को करोड़ो की लागत से सिंधोरा से भोजूबीर तक बने टू लेन सड़क व उक्त पुल का लोकार्पण पीएम द्वारा होना है। उसी के तहत शुक्रवार को विधायक डॉ अवधेश सिंह ने पुल व सड़क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अब वाराणसी से जौनपुर (केराकत) तक की दूरी तय करना आसान हो गया है। जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।वही उसके बाद पिंडरा विस् क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत बने रामपुर- कुआर मार्ग का निरीक्षण किया। जिसका भी लोकार्पण पीएम द्वारा होना है। इस दौरान विधायक डा.अवधेश सिंह के साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी प्रान्त नागेंद्र सिंह रघुवंशी, पी.डब्ल्यू डी इंजीनियर भुपेन्द्र कुमार सिंह, जे.आर पाल राजदेव सिंह , ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, मंडल , ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, इंद्र प्रकाश तिवारी, रामचन्द्र दुबे, अध्यक्ष मोहित गुप्ता, बब्बू सिंह समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी