शाहजहांपुर- शाहजहांपुर की पुवाया पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में कार ड्राइवर अवनीश दीक्षित हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी दानिश को भी इस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी दानिश नेपाल भागने की फिराक में था। खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर की फायरिंग पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश दानिश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा हैएसपी ग्रामीण ने बताया कि गुरुवार की देर रात थाना पुवायां क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के समीप बने बाईपास पुल के पास के हत्या के मामले में वांछित 25 हजार के एक इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्यवाही में कांट थाना क्षेत्र के गांव कमलनैनपुर निवासी दानिश (27) पैर में गोली लगने से घायल हो गया एएसपी ने बताया कि दानिश और उसके साथियो गुरुसेवक तथा अजय उर्फ अमरजीत सिंह ने कुछ दिनों पहले सितारगंज जाने के लिए पुवायां थाना क्षेत्र से एक वाहन बुक किया था। लेकिन आरोपियों ने थाना रोजा क्षेत्र में ले जाकर वाहन चालक अवनीश दीक्षित (42) की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ कर वाहन लूट ले गए।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा
