बरेली। पुलिस की सख्ती के बाद लोगों मास्क लगाकर खाना पूरी कर रहे हैं। ताकि वह पुलिस की कार्रवाई से बच सके। ऐसा करने से पुलिस की कार्यवाही से तो बचा जा सकता है लेकिन कोरोना संक्रमण से बचना मुश्किल है। क्योंकि मास्क लगाने के साथ-साथ शारीरिक दूरी के साथ समय-समय पर सैनिटाइज करना भी बेहद जरूरी है। कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे है। हाल में ही संक्रमित होने के साथ ही मौत के आंकड़े में भी वृद्धि होने लगी है। सरकार की तरफ से पहले की तरह मौजूदा समय में कोई भी बंदी से नही हैं। यही वजह है कि लोग अब लापरवाही बरतने लगे हैं। घरों से बिना मास्क के निकल रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसी को लेकर एक बार पुलिस पर सख्त हो गई है। पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना शुरू कर दिया है। पुलिस बिना मास्क पहन कर गुजरने वालों का चालान कर रही है। इसके साथ ही लोगों से मास्क लगाने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर बढने लगी है। जीमोन मे आए परिवर्तन के बाद वायरस और भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सिर्फ एहतियात बरतना जरूरी है। मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के साथ ही समय समय पर हाथ धोने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल ही संक्रमण से बचा सकता है। जीमोन में आए परिवर्तन के बाद इसके लक्षण भी बदल गए है। कफ, खांसी, बुखार सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण के साथ ही अब कोरोना पर चकत्ते डाल रहा है। इसके साथ ही आंखे लाल होना, लूज मोशन और बुखार आने पर कोरोना का टेस्ट जरूर कराएं।।
बरेली से कपिल यादव