बरेली। जनपद मे यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा आठवीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर आयोजित की जा रही है जो बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे के पास स्थित है। बरेली सेंटर पर लगभग 14,000 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होनी है। जिनमें 500 महिला अभ्यर्थी भी शामिल है। एसएसपी अनुराग आर्य ने दौड़ परीक्षा का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। भर्ती के तहत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा और चरित्र प्रमाण पत्र मांगे जाएंगे। बरेली में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड शारीरिक परीक्षा का आयोजन आठवीं वाहिनी पीएससी के ग्राउंड पर हो रहा है। अगले 15 दिन तक चलने वाली इस शारीरिक भर्ती परीक्षा में करीब 14,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें रोजाना करीब 1000 अभ्यर्थी आठवीं वाहनी पीएससी के ग्राउंड पर दौड़ लगाएंगे। दरअसल डीवी पीएसटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है। जिसमें पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट में 25 मिनट में चार किलोमीटर 800 मीटर की दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा। तो वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 मिनट में दो किलोमीटर 400 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी और इस अंतिम शारीरिक परीक्षा के बाद इन अभ्यर्थियों के खाकी वर्दी पहनने का सपना पूरा हो जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव